गाजीपुर ।
1 जून को करें मतदान और मतदान की स्याही दिखाएं और पिक्चर हाल के साथ ब्यूटी पार्लर सैलून में 25%का तत्काल छूट पाए। जी हां हम यह बात नहीं कर रहे हैं बल्कि गाजीपुर की जिला अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की पहल पर 2 जून से 4 जून तक इस तरह का छूट योजना आरंभ किया गया है ।
बताते चले की गाजीपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है और इसी कवायद के क्रम में गाजीपुर में 1 जून को होने वाले मतदान को अधिक से अधिक करने को लेकर अनोखी पहल की गई है जिसमें गाजीपुर के एन वाई सुहासिनी थिएटर और एबी स्टार सिनेमा के साथ ही साजिद इकबाल एंड ब्यूटी सैलून में अपने मतदान की स्याही दिखलाने के बाद यहां पर 25% छूट देने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी जिला अधिकारी के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाई जा रही है ।
इतना ही नहीं जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन अधिकारी 2024 के चुनाव में मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए युवाओं के खेल भावना को भांपते हुए T20 क्रिकेट मैच का भी आयोजन ग्रामीण स्तरों पर कराया था। जिसमें कुल 683 टीमों ने करीब 700 मैच खेलने के पश्चात सभी ब्लॉकों से एक-एक टीम चुनकर क्वार्टर फाइनल के लिए पहुंची। और उसके पश्चात सेमीफाइनल और फाइनल मैच हुआ। जिसमें विजेता टीम को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित भी किया गया। और इन सब पूरे खेल के दौरान करीब 3 लाख नए और पुराने वोटरों को मतदान करने के लिए शपथ भी ग्रहण कराया गया था। साथ ही जिला अधिकारी ने फाइनल मैच के दिन घोषणा किया की मतदान में जिस भी टीम के गांव में मतदान प्रतिशत अधिक होगा उन्हें एक बार फिर से जिला प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा ।
ऐसे में जिस तरह से पिछले पांच चरण के हुए मतदान में मतदाताओं के वोट प्रतिशत में कमी आ रही है। वही गाजीपुर में सातवें चरण में चुनाव है और जिला प्रशासन के द्वारा मतदान प्रतिशत को लगातार बढ़ाए जाने को लेकर स्वीप योजना के तहत लगातार कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। और इसी के क्रम में मतदान करने वाले की स्याही को देखकर 25% के छूट की घोषणा के बाद युवा वर्ग में एक उत्साह देखने को मिलेगा। क्योंकि युवा वर्ग ही मूवी देखने के साथ ही साथ नई हेयर स्टाइल का शौक रखता है ।
ऐसे में साल 2019 के चुनाव के बाद हम बात करें तो गाजीपुर में लगभग 60% की वोटिंग हुई थी। वही इस बार 2024 के चुनाव में जिला प्रशासन के प्रयास से यदि मत प्रतिशत बढ़ जाता है तो यह अन्य जनपद के लिए एक मिसाल भी होगा।