
गाजीपुर ।
लोकसभा चुनाव का प्रचार का शोर आज 30 मई गुरुवार को शाम पांच बजे थम जायेगा । गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के 20 लाख 74 हजार 301 मतदाता एक जून को 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा जखनियां, सैदपुर , गाजीपुर सदर , जंगीपुर और जमानियां शामिल है ।
बता दें कि जखनियां में कुल 4 लाख 53 हजार 925 मतदाता हैं । जिसमे दो लाख 41 हजार 409 पुरुष , दो लाख 12 हजार 503 महिला और 13 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं ।
वही सैदपुर में 4 लाख 15 हजार 480 मतदाता हैं जिसमे दो लाख 17 हजार 875 पुरुष , एक लाख 97 हजार 588 महिला , 17 थर्ड जेंडर शामिल हैं ।
गाजीपुर सदर में तीन लाख 77 हजार 670 मतदाता हैं जिसमे एक लाख 95 हजार 857 पुरुष , एक लाख 81 हजार 810 महिला और थर्ड जेंडर की संख्या मात्र 3 है ।
जंगीपुर विधानसभा में तीन लाख 86 हजार 427 मतदाता हैं जिसमे दो लाख 3720 पुरुष , एक लाख 82 हजार 702 महिला , थर्ड जेंडर पांच हैं । जमानियां विधानसभा में कुल 4 लाख 40 हजार 799 मतदाता हैं । जिसमे दो लाख 32 हजार 336 पुरुष , दो लाख 8426 महिला मतदाता है और थर्ड जेंडर की संख्या 10 है ।
जानकारी की अनुसार गाजीपुर लोकसभा में सबसे ज्यादा मतदाता जखनियां विधानसभा में और सबसे कम गाजीपुर विधानसभा में मतदाता हैं । गाजीपुर जिले में बलिया लोकसभा की दो विधानसभा मुहम्मदाबाद और जहुराबाद भी है ।
जहां मुहम्मदाबाद विधानसभा में कुल 4 लाख 35 हजार 181 मतदाता हैं। जिसमे दो लाख 33 हजार 289 पुरुष , दो लाख 1865 महिला और थर्ड जेंडर 27 मतदाता हैं । वही जहुराबाद में 4 लाख 23 हजार 406 मतदाता है। जिसमे दो लाख 23 हजार 679 पुरुष, और एक लाख 99 हजार 717 महिला तथा थर्ड जेंडर की संख्या 10 है ।