गाजीपुर ।
गाजीपुर लोकसभा व बलिया लोकसभा के दो विधानसभाओं में चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन , स्टेशनरी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केंद्रों के लिए आज बारी – 2 से रवाना हो रही हैं ।
बता दें कि गाजीपुर लोकसभा के जखनियां विधानसभा के लिए आईटीआई मैदान , सैदपुर विधानसभा के लिए पीजी कालेज गोराबाजार , गाजीपुर सदर के लिए न्यू स्टेडियम गोराबाजार , जंगीपुर के लिए न्यू स्टेडियम आरटीआई मैदान , जमानियां के लिए राजकीय पालिटेक्निक कालेज रौजा और बलिया लोकसभा के दो विधानसभा जहुराबाद के लिए स्वामी सहजानंद पीजी कालेज , मुहम्मदाबाद के लिए रामलीला मैदान से मतदानकर्मी ईवीएम , स्टेशनरी और वाहन को लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही हैं । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराने के लिए हर संभव व्यवस्था की गयी है ।
उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 12900 कर्मी लगाए गये हैं । भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स , पीएससी , और बाहर से पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात किये गये हैं । जनपद की पुलिस का मतदान केंद्रों के अंदर ड्यूटी नहीं लगाया गया है । वही भीषण गर्मी को देखते हुए पानी, ओआरएस, और चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गयी है ।