
गाजीपुर ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मतगणना के लिए रूट डायवर्जन 4 जून को किया गया है ।
उन्होने बताया कि हाईवे तिराहा अरसदपुर-जंगीपुर से भी कोई वाहन नवीन मंडी जंगीपुर की तरफ नही जायेगा और ना ही यादव मोड़ जंगीपुर से कोई भी वाहन नवीन मंडी जंगीपुर की तरफ जायेगा । तारनपुर मोड़ जंगीपुर से भी कोई वाहन नवीन मंडी जंगीपुर की तरफ नही जायेगा । देवकठिया पुल के नीचे जंगीपुर के तरफ से भी कोई वाहन मंडी जंगीपुर की तरफ नही जायेगा ।
देवकठिया एफसीआई गोदाम जंगीपुर से कोई भी वाहन नवीन मंडी जंगीपुर की तरफ नही जायेगा । बिचैलिया तिराहा कोतवाली से कोई भी वाहन नवीन मंडी जंगीपुर की तरफ नही जायेगा । अंधऊ चेक पोस्ट कोतवाली से भी कोई वाहन नवीन मंडी जंगीपुर की तरफ से नही जायेगा।