गाज़ीपुर ।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया महाराजगंज क्षेत्रीय कार्यालय ग़ाज़ीपुर के ग्राहक श्री राधेश्याम की एक माह पूर्व एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी कि उनका यूनियन बैंक की महाराजगंज शाखा में एक बचत खाता था , जिसमें एक ATM कार्ड जारी हुआ था और यूनियन बैंक के नियमानुसार ATM कार्ड धारक को बिना किसी शुल्क के 2, लाख रुपया का दुर्घटना बीमा दिया जाता है ।
इस बात की जानकारी जब महाराजगंज शाखा के कर्मचारियों को हुई तो उन्होंने श्री राधेश्याम की विधवा श्रीमती सविता देवी से संपर्क किया था और उनसे मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर श्री राधेश्याम का दुर्घटना बीमा क्लेम बैंक के केन्द्रीय कार्यालय मुंबई भेज कर 10 दिनों में स्वीकृति प्राप्त की तथा आज मृतक स्वर्गीय श्री राधेश्याम की विधवा श्रीमती सविता देवी को दो लाख रुपया का डिमांड ड्राफ्ट यूनियन बैंक स्टाफ़ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार तथा शाखा प्रबंधक श्री दुर्गेश प्रताप पाल द्वारा मृतक की विधवा को प्रदान किया गया ।
शाखा में उपस्थित ग्राहकों ने यूनियन बैंक के कर्मचारियों की इसमें कार्य के लिए प्रशंसा की तथा ग्राहकों ने कहा कि शाखा के कर्मचारियों ने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की टैगलाइन अच्छे लोग अच्छा बैंक को सही साबित किया है ।