गाजीपुर ।
जनपद के नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी आज गाजीपुर के समाजवादी पार्टी लोहिया कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं और सहयोगी दलों का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे , इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात करते हुए कहां के आज सभी दलों के कार्यकर्ताओं और सहयोगियों से साथ बैठकर मीटिंग हुई और धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
उन्होंने बताया कि भगवान राम के नाम पर चुनाव लड़ने वालों को भगवान जी का श्राप लग गया है और आज पता कर लीजिए अयोध्या से सारी विकास परियोजनाएं खत्म होकर बंद हो चुकी है वहां जो हवाई जहाज उतरते थे अब नाम मात्र को उतरते हैं जो अरबो रूपया वहां गुजराती मॉडल में लगा था वह सब बैंक का कर्ज था और वह नहीं डूबेंगे बैंक का कर्ज यानी आम आदमी डूबेगा । उन्होंने अभी हाल लिया मोदी को योगी ने बता दिया वाले बयान पर अपने बात पर कायम रहते हुए कहा कि मैं यह बात तर्क के आधार पर कही थी और अगर किसी को लगता है कि अंदर खाने में कोई शॉर्टकट हो गई है तो वह गलत समझता है ।
उन्होंने कहा कि मोदी को जीतने के लिए योगी ने बनारस में झंडा गढ़ दिया और अपने करीबी बृजेश सिंह को जो भारतीय जनता पार्टी को वाराणसी में हार चुका है उसको लगाया और वह मंच से मोदी के लिए वोट भी मांगा था। इसके साथ अफजाल अंसारी ने लोकसभा चुनाव में सपा की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आगामी 2027 के चुनाव में हम सब (सपा, बसपा और इंडिया एलाइंस के सभी दल) साथ रहेंगे, उन्होंने साफ कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही हम लोग आगामी 2027 का चुनाव यूपी में जीतेंगे ।
उन्होंने बताया कि उनके ऊपर कई परेशानियां थी बावजूद उसके हम चुनाव जीते। अब्बास अंसारी की कस्टडी पैरोल पर भी उन्होंने कहा कि पिछली बार के सुप्रीम कोर्ट आदेश के कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट दाखिल हुआ था, जिसपर सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस बार (मिलाद और दुआ खानी) प्रार्थना सभा में शरीक होने की अनुमति मिली थी, जिसमें वो तीन दिन गाजीपुर रहे, वो दिन में कोर्ट के आदेश पर घर आते थे लेकिन रात में जेल ले जाया जाता था ।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में मजलूमों और गरीबों का घर टूटा, मंदिर टूटे, मजारें तोड़ी गई, लोगों पर जुल्म हुआ। आज उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारी मानसिक रूप से गुलाम हो चुका है। नीट की परीक्षा में धांधली हुई है, इसमें बच्चों को सरकार से कोई फायदा नहीं मिलेगा। इसमें सुप्रीम कोर्ट के जज की अगुवाई में उच्च स्तरीय जांच कमेटी बना कर जांच होनी चाहिए। जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा पर तंज कसते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि अफजाल अंसारी मिट्टी भी छू देगा तो सोना हो जाएगा और मनोज सिन्हा सोना भी छू देंगे तो पीतल हो जाएगा ।