गाजीपुर ।
जिला कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता और पूर्व सभासद सतीश उपाध्याय ने आज गाजीपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11से उप चुनाव में सभासद पद के लिए नामांकन किया ।
कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री एवं सदर विधानसभा प्रभारी के पद पर आसीन सतीश उपाध्याय के नामांकन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम के साथ नियमानुसार प्रस्तावक के रूप में गाजीपुर तहसील परिसर में मजिस्ट्रेट के समक्ष एक सेट में नामांकन किए ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि नगर पालिका, परिषद गाजीपुर के रायगंज वार्ड में सभासद के उपचुनाव के लिए नामांकन में उसी वार्ड के पूर्व सभासद रहे योग्य, कर्मठ और ईमानदार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जिला महामंत्री सतीश उपाध्याय ने नामांकन कर दिया है आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इनको विजय भी मिलेगी और क्षेत्र का विकास भी होगा ।
कांग्रेस प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने बताया कि मैं 24 घंटे अपने क्षेत्र में ही लगा रहता हूं और आज नामांकन करके क्षेत्र के समुचित विकास के लिए फिर से जनता की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।
नामांकन के अवसर पर प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा एआईसीसी सदस्य रविकांत राय अजय कुमार श्रीवास्तव हामिद अली राजेश गुप्ता विद्याधर पांडे ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना राशिद विद्याधर पांडे संजय साहू संजय सिंह शेषनाथ दुबे संजय सिंह आलोक यादव संजय वर्मा ओम प्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।