गाजीपुर ।
खबर जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय के समीप की है , जहां आज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज किया है ।
ज्ञातव्य हो कि हिंदुओं पर राहुल गांधी के बयान पर रोष व्यक्त करते हुये भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज पुतला फूंका है।
इस दौरान भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गाजीपुर जिला क्लेक्ट्रेट पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पुतला फूंककर अपना विरोध जताया ।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी पर हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा की राहुल गांधी को सार्वजनिक रुप से माफी मांगनी पड़ेगी, वरना हमारा विरोध जारी रहेगा ।
वही भाजयूमो के जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश कुशवाहा ने कहा की राहुल गांधी ने जिस तरह का बयान दिया की हिंदू हिंदू हिंदू करने वाले सबसे बड़े हिंसक लोग है , हिंसा करने वाले लोग है , मैं उनको बतलाना चाहता हूं कि जो भारत देश के लोग जो हिंदुत्व को मानते है , जो सनातन को मानते है वह अपने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान भी दे सकते है ।
आज भारत देश के एक मर्यादित पद पर बैठा वह व्यक्ति राहुल गांधी कैसे समस्त हिंदुओ एवम् सनातन धर्म के प्रति संसद में अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर सकता है , उसने बहुत ही बड़ी गलती की है आज हम लोगो द्वारा उन्हें चेतावनी दी गई है की वह सामने आए और पूरे देश की जनता से माफी मांगे यदि वह ऐसा नहीं करते है तो हम लोग आगे अपना कदम उठाएंगे ।