गाजीपुर ।
भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका गाजीपुर , नगर पालिका जमानियां तथा नगर पालिका मुहम्मदाबाद के सभासद के एक – एक रिक्त पदों के हुए उप चुनाव के आज मतगणना मे घोषित परिणाम मे गाजीपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या -11 रायगंज से पिंकी सिंह पत्नी स्व अभय कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 234 मतो से परास्त कर जीत हासिल किया । यह सीट आज की विजेता पिंकी सिंह के पति अभय कुमार सिंह के निधन से रिक्त हुई थी ।
वही जमानियां नगर पालिका के वार्ड संख्या 20 , पठखौलिया से भाजपा के अविनाश जायसवाल ने 64 मतो से चुनाव जीतकर वार्ड मे कमल लहराया है तथा मुहम्मदाबाद नगर पालिका के वार्ड संख्या – 01 दक्षिण महाल से भाजपा प्रत्याशी रत्ना देवी पत्नी दीप शंकर बारी ने अपने विपक्षी उम्मीदवार को 250 मतो से परास्त किया है ।
वार्ड सभासद के सभी तीन सीटों पर भाजपा की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामना व्यक्त करते हुए बधाई दिया है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही विकास प्रक्रिया को अब और मजबूती मिलेगी ।
गाजीपुर रायगंज की विजेता उम्मीदवार पिंकी सिंह द्वारा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया ।
इस अवसर पर विनोद अग्रवाल , रासबिहारी राय , कुंवर बहादुर सिंह , रामानुज राय , अभिनव सिंह छोटू , अजय कुशवाहा , सुनील गुप्ता , हेमंत त्रिपाठी , गर्वजीत सिंह , रामेश्वर तिवारी , विशाल चौरसिया , नितिन अग्रहरि , मीनू मौर्या , साधना राय , सोमेश मोहन राय , धर्मेश राय , अविनाश सिंह , निखिल राय , राजेश गुप्ता समेत अन्य तमाम कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।