गाजीपुर ।
हर साल की भांति इस साल भी वैश्य समाज के आन बान शान उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी जी का पुनरजन्म महोत्सव 12 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों व तहसीलो पर हनुमान चालीसा पाठ, रुद्रभिसेक, तथा हवन पूजन के कार्यक्रम के माध्यम से मनाया गया ।
बता दें कि इसी क्रम में नगर के शिव मंदिर बाबा अमरनाथ रायगंज गाजीपुर में सभी वैश्य समाज के लोग नगर अध्यक्ष सुधीर केशरी के नेतृत्व में पूजन, हनुमान चालीसा पाठ, हवन ,करके नंदी जी के दीर्घायु होने की कामना की गई ।
इस अवसर पर आयोजक व जिलाध्यक्ष संजय केशरी ने बताया कि पुनर्जन्म महोत्सव हम लोग इसलिए मानते हैं कि वर्ष 2010 में 12 जुलाई को उनके आवास के बाहर शिव मंदिर के पास रिमोट बम से उनके ऊपर हमला हुआ था जिसमें उनके चीथडे उड़ गए थे तथा उनका एक गनर तत्काल मौके पर मर गया था उनके लाखों चाहने वाले प्रशसक व वैश्य समाज के लोगों ने एक स्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की थी भगवान शिव के आशीर्वाद से उन्हें कई महीनो के बाद ठीक हुए और उन्हें पुन:जन्म मिला और तभी से लगातार आज तक हम वैश्य समाज के लोग अपने चहेते मंत्री के पुनर्जन्म महोत्सव को 12 जुलाई के रूप में मनाते हैं ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वैश्य समाज के महामंत्री गुड्डू केसरी , अभिषेक गुप्ता , सुनील वर्मा , मारकंडे गुप्ता , अभय मधेशिया , हिमालय जयसवाल , जयप्रकाश कसेरा , अर्जुन सेठ , विशाल चौरसिया , बबलू जयसवाल , राजेंद्र अग्रहरी , विवेक गुप्ता , जय प्रकाश गुप्ता , महिला सभा की माया साहू , उर्मिला गुप्ता , ममता गुप्ता आदि समेत तमाम लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य रूप से पूजन पाठ का कार्यक्रम मंदिर के पुजारी श्री कृष्ण मुरारी पाठक जी ने संपूर्ण विधि पूर्वक संपन्न कराया ।