गाजीपुर ।
सैदपुर अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को शादियाबाद के कस्बाकोइरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान उपभोक्ताओं पर कार्यवाई करते हुवे 18 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। बड़ी संख्या में निकले अधिकारियों और कर्मचारियों को देख लोगो मे हड़कंप मचा रहा ।
अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार एसडीओ , तेजतर्रार जेई मनोज पटेल , राहुल, धीरेंद्र , विनोद मौर्या , राजन कुमार , कमलेश कुमार, संविदा कर्मचारी के साथ शादियाबाद बाजार से कस्बा कोइरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।
इस दौरान अनुष्का हैस्पिटल गली होते हुए कस्बा कोइरी पुरानी बाजार , में डोर टू डोर चेकिंग की गई। जिसमें 18 उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी काटा गया । इसके साथ ही मीटर को घर से बाहर करवाया गया।
वहीं गलत विधि में जो उपभोक्ता कनेक्शन प्रयोग कर रहे थे , उन उपभोक्ताओं का विधि परिवर्तन किया गया ।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका मो० बंद आया जिसके संबंध में सादात जेई मनोज पटेल से वार्ता कर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि 18 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है और बकाएदारों से लगभग एक लाख से ऊपर की वसूली भी की गई है । विधा परिवर्तन (घरेलू से कमर्शियल), उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया है ।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार, एसडीओ आर पी यादव, जेई मनोज पटेल,विनोद कुमार,राहुल आदि समेत अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद थे ।