गाजीपुर ।
जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित शादियाबाद मार्ग पर बीयर और देशी शराब की दुकान खोले जाने से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन कर हंगामा और विरोध किया है ,
देशी शराब और बीयर की खुल रही दुकान से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया, साथ ही सरकार और जिला आबकारी विभाग को चेताया कि यहां पर शराब और बीयर की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। साथ ही डीएम को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग भी की है ।
ग्रामीणों ने खुलकर बोला है कि जहां दोनों दुकान खुल रही हैं, वो एक आवासीय इलाका है जहां रोजमर्रे की छोटी छोटी दुकानें हैं, यहां पर शिव मंदिर है, वही पास में दो विद्यालय भी स्थित है। जहां प्रतिदिन बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं । शराब की दुकान खुलने से आसपास के रहने वालों व छात्र-छात्राओं पर खराब असर पड़ेगा। कहा कि पहले बीयर और शराब की दुकान सात वर्षों से आधा किलोमीटर दूर पर स्थित थी । पुरानी जगह पर ही दुकान खोली जाए। मुहल्ले में दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। फिलहाल लोगों ने जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी थे उन्होंने दुकान का बैनर वगैरह फाड़ कर फेंक दिया है और लगातार विरोध कर रहे हैं ।
इस मामले में जब मीडिया ने जब जिला आबकारी अधिकारी से सम्पर्क करना चाहा तो उन्होंने कहा कि मैं फोन पर कोई बात नहीं करता।जब मीडिया की टीम उनके कार्यालय पहुची तो साहब कार्यालय में भी नहीं मिले।फिलहाल जहां महिलायें इस बात को लेकर परेशानी में हैं वहां साहब अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह से भागते नजर आ रहे हैं ।