
ग़ाज़ीपुर ।
आम बजट 2024-25 पर चर्चा में भाग लेते हुए राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने अपने गृह जनपद गाजीपुर की तरफ केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि गाजीपुर – मऊ मार्ग पर ग्रामसभा अंधऊ में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 63 एकड़ में हवाई पट्टी बनायी गई थी , जो की आज भी सक्रिय हैं ।
संगीता बलवंत ने सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत विमान सेवा स्थापित कराने की माँग रखी इसके साथ ही संगीता बलवंत ने कहा कि विमान सेवा शुरू होने से जनपद गाजीपुर के साथ ही जनपद मऊ , बलिया, आज़मगढ़ ,चंदौली तथा सीमावर्ती बिहार प्रांत के कई जिले के लोगों को आवागमन हेतु काफी अच्छी सुविधा प्राप्त होगी ।