
ग़ाज़ीपुर ।
ख़बर जनपद के नंदगंज से है , जहा वाराणसी से आयी हुई जीएसटी टीम ने नंदगंज मार्केट में स्थित प्रसिद्ध किराने की दूकान पर छापामारी की कारवाई किया, छः सदस्यीय टीम आज दोपहर 1 बजे के करीब में नंदगंज मार्केट में स्थित पवन एंड ब्रदर्स नामक फर्म पर जांच के लिए पहुंची ।
जीएसटी टीम ने फर्म पर पहुंचने के बाद सबसे पहले फर्म से जुड़े दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया , टीम के अधिकारी ने बताया की फर्म की शिकायत मिलने पर आज जीएसटी टीम वाराणसी से नीरज कुमार मिश्रा , असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी काउंसिल अपने टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे है ।
बता दे कि यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही जिसमें स्टॉक मिलान, सेल परचेज बुक की जांच की कारवाई चल रही थी ।