गाजीपुर ।
जनपद की भांवरकोल पुलिस ने गुरुवार की सुबह मलिकपुरा मोंड़ के समीप हुए सोनाडी़ गांव के युवक के अपहरण के मामले का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश करने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीती रात में अपहृत युवक शिवम सहित कुल तीन अपहर्ताओं को थाना क्षेत्र के कनुवान गांव एवं धनेठा रोड से एक बिना नम्बर की ब़ेजा कार से तीन अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।
गिरफ्तार युवकों में नन्दू उफऀ जयप्रकाश राय इसी थाने के सोनाडी़ गांव का रहने वाला है , जबकि दूसरा धर्मेन्द्र पांन्डेय , निवासी ग्राम बेटाबर एवं तीसरा पियूष राय ग्राम टिसौरा, कोतवाली जमानियां के रहने वाले हैं ।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि अपहरण की घटना के बाद आरोपियों की तलाश में रात में उनके सम्भावित ठिकानों पर दविश दी जा रही थी की इसी बीच सूचना मिली कि कुछ युवक एक बे़जा कार से अमरूपुर के रास्ते धनेठा -कनुवान गांव की सड़क से निकल रहे हैं । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सामने से एक बे़जा कार आती देख उसे रोका गया ।
तलाशी लेने पर वाहन में अपहृत शिवम सहित तीन अन्य युवकों को हिरासत में लिया गया । तलाशी लेने पर तीनों अपहताऀ युवकों के पास 315 बोर का एक-एक अवैध तमंचा एवं तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी तीनों अपहताऀओं को सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है । जबकि बरामद बिना नंबर की कार को सीज कर दिया गया है ।
इस गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी , एस आई राजकुमार यादव , कांस्टेबल शिवेंद्र पाल ,अमित यादव ,मोनू , राजकुमार आदि शामिल रहे ।