गाजीपुर ।
उड़ीसा के बालासोर से चलकर श्री राम साइकिल यात्रा 18 सितम्बर को रात्रि मे जनपद पहुंचा। जनपद के बोरसिया स्थित महाविद्यालय पर पदाधिकारियो ने उनका भव्य स्वागत किया गया ।
इस साईकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे रविन्द्र मेहरा ने बताया की देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सम्मान में व पर्यावरण जागरूकता और किसानो को आर्गेनिक खेती करने के उद्देश्य से निकाली गयी है यह श्रीराम साइकिल यात्रा 85 सदस्यो के साथ 9 सितम्बर को उड़ीसा के बालासोर से चलकर झारखंड, बिहार राज्य होते हुए लगभग 7 सौ किलोमीटर की साहसिक यात्रा करते हुए 18 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर मे प्रवेश किये है , बोरसिया ग्राम स्थित इस महाविद्यालय मे रात्रि विश्राम करने पश्चात 19 सितम्बर को प्रातः 5:30 बजे आजमगढ के लिए रवाना होगी , जो अम्बेडकर नगर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी ।
इस साईकिल यात्रा का अपने जनपद मे स्वागत करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री विपुल ने बताया की श्रीराम साईकिल यात्रा उड़ीसा के बालासोर से प्रारंभ होकर 1 हजार 50 किलोमीटर की यह साहसिक यात्रा उत्तर प्रदेश के अयोध्याधाम पहुंच कर समाप्त होगी ।
साईकिल यात्रा मे शामिल सभी यात्रीगणो का डाक्टरो ने स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक दवाओ का वितरण किया गया। उनके रात्री विश्राम का उचित व्यवस्था की गयी है। साईकिल यात्रा पुलिस स्क्वाड के साथ गुरुवार को प्रातः 5:30 बजे आजमगढ के लिए प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सोशल मीडिया प्रशिक्षक काशीप्रान्त अंकित, जिला प्रचार प्रमुख चन्द्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय , सुधीर प्रधान , चंदन सिंह आदि उपस्थित रहे ।