गाजीपुर ।
किसानो की समस्याओ को लेकर किसान संघ के बैनर तले सरयू पाण्डेय पार्क मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है ।
डीएपी की कालाबाजारी रोकने व नहरो के सिल्ट सफाई तथा टेल तक पानी पहुंचाने , नीलगाय एवं निराश्रित पशुओं से फसल के नुकसान , क्रयकेंद्रो का आवश्यकतानुसार निर्धारण जैसे मांगो लेकर आज मंगलवार को सरयू पाण्डेय पार्क में धरना-प्रदर्शन किया और किसान संघ के अध्यक्ष अमित सिह एवं जिला प्रभारी श्याम सुन्दर राय ने संयुक्त रूप से मांगो का पत्रक योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी गाजीपुर के माध्यम से प्रतिनिधि अतिरिक्त उपजिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह को दिया गया।
अपनी मांगो में मुख्यरूप से किसानों की डीएपी खाद की पूर्ति तय मूल्य 13सौ 50 रुपए से अधिक मूल्य 15 सौ से 17 सौ रुपए अदा करना पड़ रहा है जो की न्यायोचित नहीं है , नहरो में सिल्ट सफाई न होने के कारण एवं टेल तक पानी न पहुंचने के कारण खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है जिससे फसलों को नुकसान पहुंच रहा है , नीलगाय एवं निराश्रित पशुओं की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ।
इनके कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है जिससे किसान परेशान है, इसलिए भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश निष्पक्ष व निस्वार्थ रूप से प्रत्येक किसान को उचित मूल्य पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराकर खाद की कालाबाजारी की पूर्ण रोकथाम करते हुए समस्या का निराकरण करने का कष्ट करें । सिंचाई हेतु नहरों व राजबाहों की सिल्ट सफाई कर टेल तक पानी पहुंचाने की पूर्ण व्यवस्था कराई जाए जिससे फसलों की सिंचाई समय पर हो सके , निराश्रित पशुओं के लिए चारागाह के माध्यम से फसलों की बर्बादी से बचने का व्यवस्था करें , नीलगाय से फसलों की होने वाली बर्बादी से बचाने हेतु उचित प्रबंध किया जाये , क्रय केंद्रों का निर्धारण आवश्यकतानुसार किसान हित में हो और मीलरों द्वारा केन्द्र प्रभारी नियुक्ति न हो ।
इस अवसर पर शाश्वत सिंह प्रचार मंत्री, श्रवण तिवारी जिलामंत्री, संतोष खरवार, कोषाध्यक्ष, रविकान्त पाण्डेय जिलाउपाध्यक्ष, अरविन्द, अजित कुशवाहा ब्लाक अध्यक्ष, संदीप कुमार सिंह जिला युवा प्रमुख, अनिल सह मंत्री, सत्यप्रकाश पाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष, कमलेश कुशवाहा ब्लाक अध्यक्ष, अभय सिंह जिला कार्यसमिति सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहें ।