गाजीपुर ।
अति प्राचीन रामलीला समिति जिसके द्वारा पिछले 450 सालों से जनपद में रामलीला का मंचन होता चलाया है इस बार भी गाजीपुर में 28 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू हुआ तो शनिवार की रात राम राज्याभिषेक का कार्यक्रम कर रामलीला मंचन का समापन हुआ राम राज्याभिषेक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक जय किशन साहू रहे तो विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकार सुधाकर पांडे रहे इस दौरान अतिथियों के द्वारा भगवान श्री राम लक्ष्मण माता सीता और भाई भरत और शत्रुघ्न का आरती किया गया एवं भगवान श्री राम का राज्याभिषेक भी कराया गया ।
वही दुर्गा पूजा के दौरान बेहतरीन मूर्ति के लिए चीतनाथ दुर्गा पूजा समिति , बेहतरीन पंडाल के लिए लंका दुर्गा पूजा समिति , बेहतरीन बिजली सजावट के लिए टेढ़वा के दुर्गा पूजा समिति के साथ ही आधुनिक पंडाल सजावट के लिए बूढ़े महादेव रूई मंडी के दुर्गा पूजा समिति के साथ ही अन्य लोगों को भी सम्मानित कर हौसला अफजाई किया गया ।
इस दौरान सदर विधायक जयकिशन साहू ने मंच से बोलते हुए कहा कि आज में सदर का विधायक हूं तो यह रामलीला का दिन है साथ ही उन्होंने यह अभी कहा कि मैं 3 साल से विधायक हूं लेकिन भगवान राम की सीढ़ियां चढ़ने के लिए तरस रहा था लेकिन इस बार उनका सपना पूरा हुआ है साथ ही उन्होंने सनातन पर चल रहे राजनीति पर भी सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में सनातन नहीं और सनातन में राजनीति नहीं ।