गाजीपुर ।
बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्दानपुर लक्ष्मण गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका बंदना सिंह , जिसकी शादी 18 महीने पूर्व 28 मई 2023 को बड़े धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी । मंगलवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई ।
वही इस घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाया की वंदना की मृत्यु के पीछे दहेज को लेकर ससुराल पक्ष की प्रताड़ना है । मृतका के परिजनों का कहना है की शादी में ससुराल पक्ष द्वारा 10 लाख रुपए की मांग की गई थी । इस मांग को पूरा करने के लिए पांच लाख रूपए खाते में जमा कराए गए थे और बाकी भी खर्च में लगाया गया था ।
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी ससुराल पक्ष की मांगे बढ़ती रही और बंदना को बार-बार प्रताड़ित किया गया । मायके पक्ष का दावा है कि वंदना ने अपनी पीड़ा के बारे में उन्हें सूचित भी किया था । लेकिन उन्हें इस बात का आशंका नहीं था कि स्थिति इतनी गंभीर हो जाएगी ।
इस घटना की जानकारी मिलने पर बिरनो थाना प्रभारी बिंद कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति विकास सिंह, सास-ससुर और गांव के प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
पुलिस ने कहा कि वह मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है कि दहेज के कारण इस तरह की घटनाएं समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है ।