गाजीपुर ।
जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के नखतपुर गांव में कोटेदार की दबंगई का मामला सामने आया है , जहां कोटेदार ने राशन मांगने पर महिला ग्राम प्रधान के पति की पिटाई कर दी साथ ही कुछ महिलाओं ने भी कोटेदार पर मारपीट का आरोप लगाया है ।
नखतपुर की ग्राम प्रधान साधना देवी मामले की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुची , जहां एसडीएम ने उनको कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
महिला ग्राम प्रधान ने बताया कि कल जब कोटेदार राशन बांट रहा था तब वो सभी लोगों का 4 से 5 किलो राशन कम दे रहा था । इस बात का राशन ले रही महिलाओं के द्वारा विरोध करने पर कोटेदार के बेटे ने महिलाओं को पीटा जब इस बात की जानकारी ग्राम प्रधान को हुई तो उन्होंने अपने पति को वहां भेजा पर कोटेदार ने उनके पति की झाड़ू से पिटाई कर दी ।
उन्होंने बताया कि कोटेदार सभी को राशन कम देता है और कोई महिला इसका विरोध करती है तो वो महिला की भी पिटाई कर देता है ।
उन्होंने बताया कि उनके विरोध करने की वजह से कोटेदार उनसे नाराज था और कल कोटेदार के लड़के मनोज सिंह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ उनके घर पहुचा और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी।
फिलहाल महिला ग्राम प्रधान की शिकायत पर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही हैं , लेकिन कोटेदारों की दंबगई के मामले कम नहीं हो रहे हैं ।