गाजीपुर ।
आज शमशान घाट पर एक अजीबो गरीब घटना हुई , जब एक महिला ने एक युवक के शव की अंत्येष्टिय को पुलिस प्रशासन का सहयोग लेते हुए रुकवा दिया , वह युवक कोई और नही बल्कि उस महिला का पति था ।
उसकी पत्नी ने पुलिस से अपने पति की हत्या की आशंका जताते हुए शव का अंतिम संस्कार को रोक दिया है ।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के फुल्लनपुर का है , जहां पत्नी ने युवक के परिजनों पर ही इस हत्या का आरोप लगाया है । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि युवक की संदिग्ध हालत में अपने ही घर मे मौत हुई थी। फुल्लनपुर में रहने वाले युवक अमित बिंद की किन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी यह उसकी पत्नी तक को स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं थी ।
परिजनों के मुताबिक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत युवक की पत्नी मनीषा अपने मायके में रह रही थी। मृतक और उसकी पत्नी का सम्बंध विच्छेद का केस भी अदालत में चल रहा है। युवक की मौत के बाद परिजन अंत्येष्टिय करने जा रहे थे, कि इसी दौरान मृतक की पत्नी मौके पर पहुंची, और शव की अंत्येष्टिय करने से रोक दी। उसने पति की हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों पर ही आरोप लगाया है ।
इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को चिता पर से उतरवा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
इस मामले में सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी ।