
गाजीपुर ।
मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोमिनपुर उर्फ करमचंदपुर गांव के पास रविवार की सुबह 5 बजे के करीब ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई ।
उपस्थित लोगों ने मृतक महिला का शिनाख्त लचीया देवी पत्नी राम प्रकाश राम (55) के रूप में की ।
ट्रेन से कटने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । लोगों ने ट्रेन से महिला की कटने की सूचना पुलिस को दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई में जुट गई ।
इस बाबत उप निरीक्षक ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया । उपस्थित लोगों ने बताया कि महिला शौच के लिए रेलवे लाइन के पास गई थी । उसी दरमियान बलिया से गाजीपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई और मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम सा मच गया है ।