गाजीपुर ।
जनपद अंतर्गत जमानियां तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बेटाबर खुर्द में दिनांक 6,12,2024 को नवनिर्मित बेटा बरी माई की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा वाराणसी से आए अतुल शास्त्री व जितेन्द्र शास्त्री द्वारा समस्त विधि विधान एवं बेद पुराण के साथ किया गया ।
इस पूजन समारोह में समस्त ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने कलश यात्रा निकाल कर माता के प्राण प्रतिष्ठा में सहभागी बने ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बताया गया है कि मुगल शासन में अत्याचार के चलते माता ने अपने शरीर को समाधी में परिवर्तित कर दिया था ।
आज कईयो दशक बाद माता का इस अनावरण का आयोजन के साथ ही साथ भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया । जिसमें हजारों के तादात में श्रद्धालुओं ने तन मन धन से अपनी सहभागिता लिया । ग्राम वासियों ने बताया कि माता का आशीर्वाद सदैव सभी ग्राम वासियों पर बना रहता है । इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।