
गाजीपुर ।
जानकारी के अनुसार नोनहरा थाना क्षेत्र के लावा गांव में शनिवार की देर शाम एक अधेड़ ने बारह वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर अपने दुकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है । किशोरी के परिजनों ने जब खोज बिन किया तो दुकानदार डर से किशोरी को दुकान में ही बंद कर फरार हो गया था ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोनहरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए यह बताया कि हमारी बारह वर्षीय बेटी देर शाम किसी सामान की खरीदारी के लिए उसके दुकान पर गई थी ।
तब एक दुकान के मालिक ने उसको बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया । जब हम लोग बच्ची की खोजबीन में पहुंचे तो वह दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया । संदेह होने पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई , मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शटर उठाया और देखा तो हमारी बेटी को दुकान में बने पटनी पर उसने छिपा रखा था ।
इस बाबत थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सोनकर ने बताया कि घटना संज्ञान में आते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है ।