गाजीपुर ।
जंगीपुर नगर पंचायत में जलजमाव और खस्ताहाल नालियों की समस्याओं को लेकर आज सुबह नगरवासियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया ।
समस्या से त्रस्त दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने कार्यालय खुलते ही प्रदर्शन शुरू कर दिया । प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह समस्या पिछले 12 वर्षों से बनी हुई है , लेकिन प्रशासन अब तक निष्क्रिय बना हुआ है । कृष्ण नगर वार्ड नंबर 8 और नगर पंचायत कार्यालय के आसपास जलजमाव और सड़कों पर फैले गंदे पानी ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं ।
इस प्रदर्शन में शामिल अमरजीत यादव ने आरोप लगाया कि जलजमाव और दुर्गंध के चलते एक लड़की की डेंगू से मौत हो गई , लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया । उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 20 दिनों के भीतर समाधान नहीं हुआ तो प्रदर्शनकारियों का अगला कदम उच्च अधिकारियों के कार्यालय पर धरना देना होगा ।
इस प्रदर्शन के दौरान अधिशासी अभियंता अजय कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया । उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत प्रस्ताव जिला अधिकारी को स्वीकृति के लिए भेजा गया है । स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा । इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जलजमाव की समस्या सीवर सेक्शन मशीन के खराब होने के कारण हुई है, जिसे जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा ।
इस प्रदर्शन में चंदा देवी , रीमा , उषा , अमरजीत यादव , अंबिका यादव , बबलू पहलवान , उमेश यादव , अच्छेलाल , पंकज समेत दर्जनों लोग शामिल थे । जंगीपुर नगर पंचायत में जलजमाव और नालियों की समस्या को लेकर जनता का गुस्सा साफ झलक रहा है । लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए , अन्यथा उनका विरोध और तेज होगा ।