गाजीपुर ।
कोतवाली भुड़कुड़ा व दुल्लहपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं में संलिप्त आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संयुक्त पुलिस टीम ने कोतवाली भुडकुडा पर पंजीकृत मुकदमें के अभियुक्तों को मंगलवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के माल व घटना मे प्रयुक्त लोहे की राड(रम्भा) बरामद किए है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में आकाश वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी ग्राम कस्बा जखनियाँ थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर , लखन्दर उर्फ छोटू चौहान पुत्र रामजी चौहान निवासी ग्राम साहपुर सोम्मन राय थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर , सतीश उर्फ चन्दु चौहान पुत्र राजदेव चौहान निवासी ग्राम रामबन थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर , लविश कुमार पुत्र कैलाश प्रसाद निवासी ग्राम मंझनपुर थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर, श्रवण भारद्वाज पुत्र नन्दलाल भारद्वाज निवासी ग्राम कवला जखनियाँ थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर तथा राजू उर्फ राजकुमार पटेल पुत्र जवाहिर पटेल निवासी ग्राम गैबीपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर शामिल है ।
इन अभियुक्तों के पास से चांदी के 25 जोडी (50 पीस ) पायल , हाफ करधन 2 पीस , हाथ का पंजा 5 जोड़ी(10 पीस) , बचकानी कंगन 7 जोडी , बचकानी पायल /कड़ा 3 जोडी (6 पीस) , बिछिया 77 जोडी(154 पीस) , सोने का लाकेट एक और लगभग हजार तीस रूपये नगद तथा एक मोटरसाइकिल हिरो एचएफ डिलक्स रंग काला जिसका नं. यूपी 53 ईएन 8180 भी बरामद किया गया है । इन गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया है ।
इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर तथा उपनिरीक्षक जगपति मिश्रा मय हमराह थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर मुख्य रूप से शामिल रहे ।