गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर से है , जहां कुछ दिन पूर्व बनी सड़क उखड़ कर बिखरने लगी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला दिलदारनगर क्षेत्र में बन रहे अरंगी खजुरी मार्ग के सड़क का है । जो बनने के साथ ही कई जगह से उखड़ने लगी गई है । दिलदारनगर क्षेत्र के अरंगी से खजुरी तक 4 करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर लंबी सड़क बन रही है ।
बता दें कि यह सड़क पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही है । मार्ग में सड़क का कुछ हिस्सा बन भी चुका है । जबकि कुछ बन रहा है । लेकिन सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी है । कुछ दिन पूर्व की ही बनी हुई सड़क की गिट्टियां उखड़ कर बिखरने लगी है । जिस पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में धांधली का आरोप लगाया है । ग्रामीणों की शिकायत और विरोध पर कार्यदायी संस्था आरईएस विभाग के अफसरों ने सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया है और सड़क निर्माण में मानकों के पूर्ण पालन का दावा किया है ।