गाजीपुर ।
जनपद के महामंडलेश्वर बालकृष्ण यति इंटर कॉलेज वृंदावन में डीएलएड गणित परीक्षा में सभी 660 परीक्षार्थियों को एक जैसे अंक मिलने पर यह परीक्षा निरस्त कर दी गई है । अब यह परीक्षा 17 दिसंबर यानि कल गाजीपुर के अन्य दो केंद्रों पर करवाई जाएगी ।
डीएलएड यानी कि शिक्षक बनने की परीक्षा में भी अब सामूहिक नकल जैसा एक मामला खुलकर सामने आया है । ये मामला गाजीपुर जिले के महामंडलेश्वर बालकृष्ण यति इंटर कॉलेज वृंदावन जखनिया का है । यहां अगस्त महीने में डीएलएड के प्रथम सेमेस्टर में गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी । इसमें बहुत ही बड़ी गड़बड़ी उभर कर सामने आई है , जिसके चलते इस परीक्षा को परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज ने निरस्त कर दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि कॉपियों के जांचने के दौरान परीक्षकों ने यह पाया कि सभी परीक्षार्थियों को एक जैसा अंक मिल रहा है , जिससे सामूहिक नकल होने का पूरा अनुमान लगाया गया है । इसी को देखते हुए इस केंद्र की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है, जब से इसकी जानकारी परीक्षार्थियों और संबंधित परीक्षा केंद्र को मिली है , हड़कंप की स्थिति बन गई है ।
बता दें कि इस निरस्त हुई परीक्षा में कुल 660 परीक्षार्थी शामिल हुए थे ।
उप शिक्षा निदेशक और प्राचार्य डायट सैदपुर हेमंत राव ने जानकारी दी कि निरस्त हुई परीक्षा अब 17 दिसंबर को गाजीपुर के राजकीय सिटी इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएगी । अगस्त महीने में डीएलएड परीक्षा जिले में कराई गई थी ।
महामंडलेश्वर बालकृष्ण यति इंटर कॉलेज वृंदावन जखनिया में डीएलएड को परीक्षा केंद्र बनाया गया था , वहां पर करीब 20 डीएलएड कॉलेज का सेंटर था और 9 अगस्त को इस परीक्षा केंद्र में कुल 660 परीक्षार्थियों ने परीक्षा मैं सम्मिलित होकर अपनी परीक्षा दी थी ।
यह मामला सामने आने पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने संबंधित विद्यालय को नोटिस भेज कर इसका स्पष्टीकरण मांगा था , उचित जवाब न मिलने पर उक्त परीक्षा को निरस्त कर दिया गया , वहीं अब परीक्षा दूसरे परीक्षा केंद्र पर करने की तैयारी पूरी कर ली गई है , इस संबंध में उप शिक्षा निदेशक और प्राचार्य डायट सैदपुर हेमंत राव ने बताया कि इस तरह का यह एक अजीबोगरीब मामला आया था , संभवतः विद्यालय के द्वारा कॉपियों पर केंद्र का कोड न लिखे जाने और अन्य भी कई मामलों के कारण यह कार्रवाई की गई है । उन्होंने बताया कि आगामी परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है ।