गाजीपुर ।
सरकारी नौकरी के रौब में आये विद्युत वितरण खण्ड प्रथम लाल दरवाजा के सब डिविजन जंगीपुर के उपकेंद्र हंसराजपुर के अवर अभियंता (जेई) अनिल कुमार ने मोबाइल पर वार्ता के दौरान क्षत्रिय और ब्राह्नमण समाज के लोगों के साथ ही अपने उच्चाधिकारी एसडीओ के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है । यह मामला तब तूल पकड़ लिया जब जेई का मोबाइल ऑडियो क्लीप बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होने लगा ।
यह मामला संज्ञान में आते ही बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के भी कान खड़े हो गये ।
आनन-फानन में अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने मामले की जांच करने के लिए जेई के कार्यस्थल पर पहुंच गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दे की जेई अनिल कुमार विद्युत वितरण खण्ड प्रथम लाल दरवाजा के सब डिविजन जंगीपुर के उपकेंद्र हंसराजपुर में कार्यरत है । उन्होंने मोबाइल पर अपने किसी परिचित से वार्ता करने के दौरान क्षत्रिय व ब्राह्नमण समाज के लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया । यही नहीं जेई साहब ने अभद्रता की हद तो उस समय पार कर दी जब उन्होंने मोबाइल पर ही अपने उच्चाधिकारी एसडीओ के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया । जेई और उनके परिचित के बीच मोबाइल पर हुई वार्ता का ऑडियो क्लीप किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था ।
क्षत्रिय व ब्राह्नमण समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने से सम्बंधित ऑडियो क्लीप इतनी तेजी से वायरल हुआ कि बिजली विभाग के मंडल अधिकारियों तक यह बात पहुंच गई । मामला संज्ञान में आते ही बिजली विभाग के उच्चाधिकारी पूरे एक्शन मोड में आ गये और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार आनन-फानन में हंसराजपुर उपकेन्द्र पर पहुंच गये और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी ।
इस आडियो क्लीप के वायरल होने के बाद हंसराजपुर क्षेत्र के लोग इस कदर बौखला गये कि उन्होंने पावर हाउस पर धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया । बौखलाये ग्रामीणों ने जेई के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की । इस धरना-प्रदर्शन की सूचना पर विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करारकर कार्रवाई का लोगो को भरोसा दिया था । इसके बाद कहीं जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
इस बाबत विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर , अधीक्षण अभियंता , प्रवीण कुमार ने मीडिया को बतलाया कि मामला काफी गम्भीर था , सभी विभागीय अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर थे , मीडिया तक भी यह मामला पहुंच गया ।
मैं स्वयं इस प्रकरण की जांच के लिए जेई से मिलने पावर हाउस था। मैंने इस मामले में कठोर कदम उठाया है । इस कार्रवाई में दोषी जेई अनिल कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है । इस सम्बंध में मीडिया को भी पूरी जानकारी दे दी गई है ।