ग़ाज़ीपुर ।
विकासखंड मनिहारी अंतर्गत ग्राम सभा बरईपार गांव में pwd सड़क पर बना नहर का पुल काफ़ी जर्जर हो गया हैं। पुल की रेलिंग भी टूट गई है लोगो का चलना दुश्वार हो गया हैं । जिसमें कही न कही सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही साफ तौर पर देखने को मिल रही हैं ।
मालूम हो कि यह पुल भरुकां गांव और सलेमपुर गांव समेत कई गांवों को जोड़ता है । जिससे अक्सर इस बाई पास पुल पर काफी आवागमन भी रहता है । ये देवकली पम्प कैनाल से होते हुए सवाश फाटक बरईपार,बल्लीपुर होते हुए आगे को चला गया है । इसके बाजूद भी कई वर्ष बीत जाने के बाद भी जर्जर पुल पर मरम्मत कार्य अभी तक नहीं कराया जा सका । जिसका खामियाजा सीधा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है । जिससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश भी है । मिली जानकारी के मुताबिक इस पुल से कई हादसे भी हो चुके हैं । इस खस्ता हाल पुल पर विभागीय अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं । जिम्मेदार लोग अपनी आंखें मूंदे हुए है । ये मनिहारी ब्लॉक के बरईपार गांव के नहर पर बना पुल काफ़ी लोकप्रिय भी हैं ।
इस पुल पर कई गांव के लोग गर्मी के टाइम इकठ्ठा होकर मनोरंजन भी करते हैं । इसे बरईपार पुल के नाम से भी जाना जाता हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि यह पुल काफी जर्जर स्थिति में है कभी भी पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है। आख़िर सिंचाई विभाग क्यों नहीं क्षतिग्रस्त पुलों का सर्वे करा कर मरम्मत कार्य करती है ।