ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर जनपद का इलाका जो की बिहार बॉर्डर से लगे होने के कारण अक्सर यहां पर बिहार के अपराधियों का काफी आना – जाना रहता है । इसी क्रम में गाजीपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है , बीती रात भी बिहार के मुंगेर का रहने वाला एक अपराधी सन्नी दयाल को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है । जिसका संबंध लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड में शामिल होना बताया जा रहा है।
गाजीपुर के गहमर थाना अंतर्गत बारा चौकी जो बिहार के बक्सर जनपद का बॉर्डर का पुलिस चौकी है और पुलिस बीती रात वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी जा रहे थे जिसे पुलिस ने रुकने का जब इशारा किया तो यह लोग पुलिस पर गोली चलाने लगे , इसके बाद पुलिस ने भी अपनी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई इस दौरान इन लोगों की बाइक पलट गई , जिसके बाद बाइक पर बैठा एक अपराधी फरार हो गया जबकि दूसरा अपराधी सन्नी दयाल जो की मुंगेर जनपद का रहने वाला था और लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी की बड़ी वारदात में शामिल था ।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकरों से करोड़ो की चोरी हुई थी । बैंक में सेंध लगाकर घुसे यह बदमाश बैंक के लाकर रूम तक पहुंच गए थे और इन बदमाशों का ने तकरीबन 42 लॉकरों को गैस कटर से काटकर करोड़ों की ज्वेलरी और कैश चोरी कर लिया था । इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए थे । यू पी पुलिस इन बदमाशो की सरगर्मी से तलाश कर रही थी ।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर और छाती में लगी थी जिसके बाद उसको प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले जाया गया , जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया था ।
पुलिस घायल अपराधी को गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । इस दौरान मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही , मौत की पुष्टि हो जाने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने भी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधी मुंगेर जनपद का रहने वाला है और शनिवार की रात लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकरों से जो करोड़ो की चोरी हुई थी उस बैंक लाकर कांड का आरोपी भी है और जबकि इस मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार उसका साथी फरार होने में सफल रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है । मुठभेड़ में मारे गये बदमाश के पास से 1 पिस्टल,कारतूस,चोरी की ज्वेलरी और 35 हजार कैश बरामद हुए है । उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस अपराधी पर अभी तक कोई इनाम घोषित नहीं है।