गाज़ीपुर ।
विगत कुछ महीनों पहले मुहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद की महिला सभासद की बहू की प्रसव के दौरान बच्चे की मृत्यु के बाद हंगामा अभी पूरी तरह शान्त भी नहीं हुआ कि फिर एक बार मंगलवार को राजकीय महिला चिकित्सालय मुहम्मदाबाद में दिन के लगभग 1:00 बजे अफरातफरी का माहौल हो गया , जब एक स्थानीय मरीज के परिजनों ने अस्पताल में डाक्टर के गायब होने पर बवाल कर दिया ।
ज्ञातव्य हो कि राजकीय महिला चिकित्सालय मु.बाद में डा० सपना यादव की तैनाती है , जिनकी ड्यूटी स्थानीय चिकित्सालय पर सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक बताई जा रही हैं , किंतु मरीजों का कहना था कि डाक्टर साहिबा प्रतिदिन आधे घंटे के लिए अस्पताल आती हैं और अपनी हाजिरी लगा कर चली जाती हैं , जिससे आये दिन मरीजों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है । जिसके चलते मज़बूरी में मरीजों को प्राईवेट हास्पिटलों की शरण लेनी पड़ती है ।
इस प्रकार डाक्टर की गैर-मौजूदगी में उनका सारा कार्य संविदा पर तैनात स्टाप नर्सों के द्वारा देखा जा रहा है जिसके चलते जच्चा बच्चा हादसों के शिकार हो रहे हैं । मरीजों के बीच यह एक मुद्दा गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है ।
मरीजो का आरोप है कि इसके चलते आये दिन जच्चा-बच्चा की मृत्यु तक हो जाती हैं जिससे अस्पताल में कई बार मारपीट तक की घटनायें भी हो चुकी हैं।
वही मौके पर मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के नगर महामंत्री शुभम गुप्ता “मोनल” ने अपने साथियों के साथ इस बाबत जानकारी हेतु CHC मु०बाद के अधीक्षक डा० आशीष राय से फोन पर बातचीत की लेकिन उनके जवाब से संतुष्टि न मिलने पर उन्होने CMO गाजीपुर से संपर्क किया और पूरे मामले को संज्ञान में दिया। उक्त प्रकरण में शीघ्र उचित कारवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद वो अपने साथियों के साथ वहाँ से चले गये। मोनल ने बताया कि ये पूरा मामला नगर के आम जनमानस से जुड़ा हुआ हैं, आये दिन लोगों को इसके चलते कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। पूरे मोहम्मदाबाद क्षेत्र में दिन भर लोगो के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा।