गाजीपुर ।
नंदगंज थानाक्षेत्र के सहेड़ी गांव में स्नो व्हाइट एग पोल्ट्री फार्म के कारण पूरे क्षेत्र में पनप रहे मक्खियों के प्रकोप से तंग होकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण धरना देकर बैठ गए और पोल्ट्री फार्म को हटाने के लिए प्रशासन को बुलाने पर अड़ गए है ।
बता दें कि ग्रामवासी दुर्गन्ध , गंदगी व मक्खियों के प्रकोप से काफी दिनों से परेशान हैं । ग्रामीणों का कहना है कि जब तक यहां से पोल्ट्री फार्म बंद नहीं होगा तब तक वे धरना करते रहेंगे ।
सूचना पाकर धरना स्थल पर पहुंचे सदर विधायक जैकिशन साहू ने ग्रामीणों से वार्ता कर पोल्ट्री फार्म मालिक प्रदीप अग्रवाल को फोन कर बुलाया और ग्रामीणों की परेशानियों के निराकरण की बात कही ।
तब जाकर कही बात बनी , जब संचालक ने आगामी 30 अप्रैल तक पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों को हटाने का भरोसा दिया।
इस मौके पर विवेकानंद सिंह, सदानंद कन्नौजिया, अजय सिंह , उदय नारायण यादव , अवधेश सिंह , अजय यादव , सुमन , सरोज , प्रमिला , चांदनी , गीता , विद्या आदि समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।