
गाजीपुर ।
नंदगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने यूट्यूबर गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय की सर में गोली मारकर एक कपड़े की दुकान में तब हत्या कर दी जब वो अपने किसी साथी के साथ कपड़ा देख रहा था और और मौके से फरार हो गए । इसके बाद नाराज होकर किन्नरों के एक समूह ने नंदगंज की सड़कों पर नग्न प्रदर्शन किया । इस हत्याकांड की पुष्टि एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने की है ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है । हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी और मृतक किन्नर गंगा उर्फ हर्ष नंदगंज बाजार में ही कपड़े की दुकान पर अपने किसी एक साथी के साथ कपड़ा खरीद रहा था कि हौसला बुलंद बदमाश दुकान के प्रथम तल में घुस कर गंगा किन्नर को सर के पास गोली मार दिया और मौके से फरार हो गए ।
इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोली से घायल गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजवा दिया । जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया ।
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय नंदगंज बाजार में एक कपड़े की दुकान पर कपड़ा खरीद रहा था कि तभी पीछे से एक अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी है । घायल अवस्था मे स्थानिय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया गया है। जहां रास्ते मे ही गंगा किन्नर ने दम तोड़ दिया है । गंगा किन्नर की डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
बता दें कि यूटूबर गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय को 8 जनवरी 2024 को भी कुछ अज्ञात बदमाशों ने नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव के पास अपने घर जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी थी । जिससे गंगा किन्नर घायल हो गया था । मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए गंगा किन्नर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था ।
फिलहाल हर्ष उपाध्याय और गंगा किन्नर के पिता गिरीश प्रसाद उपाध्याय ने अपनी बेटे की मौत का इल्जाम बिट्टू किन्नर और उसके साथ ही सत्यम राम पर लगाया है और उन्होंने बताया है कि इन्हीं लोगों ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या की है ।