गाजीपुर ।
जनपद के स्कूली बसों के चालक मनमानी तरीके से सड़क पे फर्राटे भरते आये दिन नजर आते है । ऐसे में ना तो उन्हें सड़क पे होने वाले दुर्घटना का डर है , ना ही मासूम बच्चों के जीवन का डर ।
आगे बताते चले की ऐसा ही एक दृश्य बीते शनिवार 28 दिसम्बर अपराह्न 3:15 बजे के करीब रौजा पुलिस पिकेट (त्रिमुहानी) पे जनपद के एक नामी सनबीम स्कूल जिसमें बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता और उसी स्कूल के बसों के चालको पे अनुशासन का कोई लगाम नही दिखता है , रौजा त्रिमुहानी पे उक्त बस मोड़ पे इतनी तेज गती से निकली की उधर से गुजर रहे बाईक सवार मीडिया कर्मी के बाइक में धक्का मारते हुए भाग निकाली , मीडिया कर्मी द्वारा किसी तरह बाईक को सम्भाल लिया गया और संजोगवश एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी ।
जब मीडिया कर्मी द्वारा बस का पिछा करके चालक से वार्तालाप करने की कोशिश की गयी परंतु चालक ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया की मेरी गलती नही है आपको जो करना है कर लिजिये , जबकि उसी बस में बैठे बच्चों ने कहा कि ड्राईवर अंकल ऐसे ही बस चलाते है और हम लोग के मना करने पे भी नही सुनते है ।
इस बाबत जब विद्यालय के नम्बरों पर फ़ोन किया गया तो विद्यालय के दोनों नम्बर बन्द पाया गया ।
ऐसे मे यह सवाल खड़ा होता है की अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल प्रशासन के भरोसे कैसे छोड़े , जहां उनके बच्चों का जीवन ऐसे मनबढ़ ड्राईवरो के हाथ में सुरक्षित रहे ।