गाजीपुर ।
कुछ दिन पूर्व एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते लेखपाल की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए और पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने के खिलाफ उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ लगातार आंदोलन कर रहा है ।
इसी क्रम में आज जनपद की विभिन्न तहसीलों पर लेखपालों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। मालूम हो कि दो दिन पूर्व एंटी करप्शन टीम ने मरदह थाना क्षेत्र के पीपनार गांव से 5000 रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था ।
पकड़े गए लेखपाल को लेकर जैसे ही टीम शहर कोतवाली पहुंची , वहां पर एकजुट हुए लेखपालों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था । अगले दिन शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर लेखपालों ने अपना विरोध जताया। वहीं शनिवार को विभिन्न तहसीलों में लेखपालों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया है ।
इसके साथ ही तहसील दिवस से कार्य बहिष्कार का दावा भी लेखपाल संघ द्वारा किया गया था । जिले के जमानिया में लेखपालों ने जिला अध्यक्ष रमेश राम के नेतृत्व तहसील परिसर में धरना दिया गया । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया ।
उपजिलाकारी अभिषेक कुमार को जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में लेखपालों ने पत्रक सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश राम ने कहा की कासिमाबाद तहसील में कार्यरत लेखपाल श्यामसुन्दर को एंटी करप्शन टीम ने गलत ढंग से गिरफ्तार किया है । उन्होंने कहा की किसी व्यक्ति ने झूठा आरोप लगाया और ग्राम पिपनार में पैमाइश कार्य पर गलत ढंग से उनकी जेब में जबरन पैसा डालकर उन्हें फंसा दिया गया। वही कासिमाबाद, सेवराई आदि तहसीलों में भी लेखपालों द्वारा प्रदर्शन किया गया और उनके द्वारा इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की गई ।