
गाजीपुर ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज चन्द कदमो की दूरी पर दिनदहाड़े आबकारी मोड़ पर कटरा गैंग के कई बदमाशो ने मिलकर अधिवक्ता पुत्र मार्तण्ड पर मुख्यमार्ग पर लोहे के राड, डन्डे व ईटो से जानलेवा हमला कर दिया । धटना देखकर राहगीर भी सहम गये और कोई मामले में हस्तक्षेप करने या मना करने की हिम्मत नही जुटा पाये । इतने में अपराधी ताबड़तोड़ लोहे के रोडो से मार्तण्ड पर हमला करते रहे । जबतक वह लहुलुहान अधमरा होकर गिर न गया और उसका बायां हाथ भी टुट गया । उसके बाद भी बदमाशो ने कई राउण्ड उस पर हमला किया ।
मार्तण्ड का आईफोन को तोड़कर आबकारी गोदाम वाले रास्ते में फेक दिये और उसकी बाईक यूपी 61 एवाई 5482 को लेकर भाग गये । इस घटना के बाद उसके साथी अमन ने किसी तरह उसे मेडिकल कालेज भर्ती कराया जहा डाक्टरो ने तत्परता दिखाते हुए फौरी इलाज कर किसी तरह उसकी जान बचायी ।
इस घटना पर अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह की तहरीर पर 7 नामजद व अन्य बदमाशो के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध सख्या 724/2024 धारा 109(1), 119 (2), 190, 115 (2), 352,351 (3) व 125 में 30 दिसम्बर को दर्ज कर घटनास्थल का मुआयना कर सीसी फूटेज के आधार पर घटना में संलिप्त बदमाशो में से एक को गिरफतार कर जेल भेज दिया ।
पुलिस प्रशासन इस घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी अधिवक्ता का न तो अब तक मोटरसाइकिल बरामद करा सकी और न ही सीसी टीवी फूटेज में दिखने वाले हमलावर बदमाशो को अभी तक गिरफतार ही कर सकी है ।
बता दें कि कटरा गैग के बेखौफ अपराधी आये दिन किसी न किसी घटना को बेखौफ अंदाज में अंजाम देते रहते है ।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि मामले की तफतीश चल रही है बहुत सारी घटनाओ के खुलासे होने की सम्भावना है । घटना का जल्द अनावरण हो जायेगा। इस घटना को लेकर अधिवक्ताओ में काफी आक्रोष व्याप्त है ।