गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर से है क़ी जहां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई ।
गाजीपुर एसपी ईरज राजा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।सड़क सुरक्षा अभियान लोगों को जागरूक करने के लिए रायफल क्लब से निकाली गयी रैली ने शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया । रैली के जरिये पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से लोगों को दुर्घटना से बचने के लिए जागरूक किया गया ।
इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति भी जागरूक किया गया।इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वालों को विभाग के अफसरों ने गुलाब का फूल देकर और माला पहना कर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया ।