गाजीपुर ।
योगी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध और अपराधियों की लगातार कमर तोड़ रही है। इसी के तहत यूपी पुलिस का अभियोजन निदेशालय न्यायालय में प्रभावी पैरवी के जरिये अपराधियों को सजा दिला रहा है। इसी क्रम में और तेजी लाने के लिए गाजीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला जज धर्मेंद्र पांडेय ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डा इरज राजा की मौजूदगी में नवनिर्मित कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर जिला जज धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि बढ़ते मुकदमों की संख्या को देखते हुए गवाहों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही त्वरित न्याय में बहुत सहायक है, इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष के खुलने से यहां के अधिकारी यहीं से गवाही में पेश हो जाएंगे , इससे समय और सरकार का खर्च भी बचेगा। एसपी गाजीपुर डॉ इरज राजा ने बताया कि वाराणसी जोन में ये पहला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष खुला है जो न्यायालय परिसर के बाहर हमारे कार्यालय परिसर में खुला है। इससे गवाहों की सहूलियत हो जाएगी ।
वहीं संयुक्त निदेशक अभियोजन आनंद कुमार पांडे ने बताया कि गवाहों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का आज जिला जज महोदय ने उदघाटन किया है। इससे गाजीपुर में रहने वाले या कार्यरत कोई भी अधिकारी गवाह जिसे सरकारी खर्च पर अन्यत्र जाकर गवाही करनी है , उसे यहीं से गवाही देने में समय व सरकार के खर्च में काफी कटौती होगी ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्षा के आरंभ हो जाने से जनपद गाजीपुर में कार्यरत पुलिसकर्मियों व अन्य सरकारी कर्मी अपने से संबंधित मुकदमों में कार्य स्थल पर ही अपनी गवाही अंकित कर सकेंगे ।
अब उन्हें गवाही हेतु गैर जनपद जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी , जिसे मुकदमों का त्वरित निस्तारण भी हो सकेगा तथा संसाधनों की भी बचत होगी । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2010 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संचालन हेतु वर्ष 2020 में ही नियमावली की स्थापना कर दी गई है । शासन की मंशा एवं नए आपराधिक कानून के अंतर्गत पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय दिलाने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्षा एक अहम भूमिका निभाएगा ।
इस उद्घाटन के मौके पर शक्ति सिंह अपर जिला जज, स्वप्न आनंद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाज़ीपुर , सुधाकर पांडे क्षेत्राधिकार नगर, अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद पुलिस अधीक्षक नगर, कृपा शंकर राय डी.जी.सी.फौजदारी, आनंद कुमार पांडे संयुक्त निदेशक अभियोजन, अजीत कुमार नोडल/ सहायक अभियोजन अधिकारी, देवेंद्र कुमार सिंह, शालिनी सक्सेना व अरुण कुमार सिंह अभियोजन अधिकारी, राज विजय सिंह, रणधीर सरोज व पुष्पांजलि मिश्रा सहायक अभियोजन अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।