गाजीपुर ।
जनपद के मरदह थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 299 चैनेज पर डोंडसर गांव के सामने घने कोहरे के कारण एक ट्रेलर और दिल्ली से पटना जा रही पैसेंजर बस की भीषण टक्कर हो गई । इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की बचाव टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के कश्मीरी गेट से पटना जा रही इस बस में लगभग 20 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ , जब बस ट्रेलर से टकरा गई । वही बता दे की बस की केबिन में बैठे यात्रियों, सूरज पासवान और दीपक पासवान, ने बताया कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।
इस घटना के बाबत मरदह थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के अनुसार, घायलों में से दो की हालत गंभीर है। फिलहाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज जारी है। पुलिस और बचाव दल घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।