
गाजीपुर ।
जंगीपुर थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने पिता की केवल 25,000 रूपए मांगने पर पिटाई कर दी। नसीरपुर गांव निवासी दयाशंकर प्रसाद ने शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई ।
दयाशंकर के अनुसार , 7 जनवरी की शाम करीब 7 बजे उन्होंने अपने बेटे राजा से बेचे गए धान के ₹25,000 मांगे ताकि लोन चुकाया जा सके ।
इस पर बेटे ने पैसे देने से इनकार कर दिया और कहासुनी बढ़ने पर लात-घूंसे और डंडे से उनकी पिटाई कर दी । इस दौरान उनकी पत्नी और बहू ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बेटे ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी ।
जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है ।