
गाज़ीपुर ।
खबर गाजीपुर से है जहां करंडा थाना क्षेत्र के कोटिया सराय मुहम्मदपुर गंगा घाट पर एक स्थानीय गांव निवासी युवक संदीप यादव (22) का शव मंगलवार की सुबह गंगा किनारे पानी में देखा गया । इसकी बात की सूचना होते ही वहाँ मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार की की शाम के बाद से घर पर नही देखा गया । वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए छानबीन में जुट गई ।
इस बाबत बड़सरा चौकी प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नही है । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।