गाज़ीपुर ।
हित्य चेतना समाज की बैठक संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी के सहकारी काॅलोनी आमघाट स्थित आवास पर हुई ।
इस बैठक में संस्था की मीरजापुर इकाई के प्रभारी वरिष्ठ साहित्यकार आनन्द अमित एवं संस्था की संयोजक युवा कवयित्री व लेखिका सृष्टि राज को विश्व विख्यात् साहित्यिक संस्था ‘साहित्य मंडल , नाथद्वारा , राजस्थान’ द्वारा सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई । प्रति वर्ष आयोजित होने वाले विशेष समारोह में इन्हें सम्मानित किया गया था ।
आनन्द अमित को साहित्य में विशेष योगदान के लिए साहित्य सुधाकर की मानद उपाधि और डाॅ.आर.के.रमन स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।बी एस एन एल मीरजापुर में अवर दूरसंचार अधिकारी के पद पर कार्यरत आनन्द अमित की छह पुस्तकें प्रकाशित हैं । सृष्टि राज गीता देवी काबरा स्मृति बाल श्री सम्मान प्रदान किया गया । यह सम्मान सृष्टिराज की पुस्तक ‘दर्पण में बचपन’ के लिए प्रदान किया गया ।
इस बैठक में प्रमुख रूप से आनन्द प्रकाश अग्रवाल,शशिकांत राय,प्रभाकर त्रिपाठी,अमरनाथ तिवारी अमर,डाॅ.रविनन्दन वर्मा,हीरा राम गुप्ता,राजीव मिश्र , संजीव गुप्त , हर्षित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे । अध्यक्षता संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर एवं संचालन संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया ।