
गाजीपुर ।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जनपद की हर विधान सभा मे सेक्टरवार पीडीए चर्चा कार्यक्रम की कड़ी मे सदर विधान सभा के कुसुम्हीं कलां,जमानियां विधान सभा के पचौरी , जंगीपुर विधान सभा के तियरा , अड़रिया और रूहीपुर , मुहम्मदाबाद के मनरा और जखनियां विधान सभा के कृष्णा चौहान बस्ती , मुबारकपुर , चकमलूक गांव मे पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित की गयी ।
मुहम्मदाबाद विधान सभा के मनरा गांव में पीडीए चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने सभी से देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया और कहा संविधान बचेगा तभी गरीब जिंदा रहेगा ।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार लगातार लोकतंत्र और संविधान पर हमला कर रही है। भाजपा द्वारा लोकतंत्र और संविधान पर किये जा रहे हर हमले का समाजवादी पार्टी डटकर मुकाबला करेगी । बाबा साहेब के संविधान निर्माण मे किये गये उनके योगदान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सम्मान के लिए समाजवादी पार्टी हर कुर्बानी देने को तैयार है ।
उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार के तानाशाही रवैये और मजहबी फितरत के चलते देश की शांति , भाईचारा और साम्प्रदायिक सद्भाव खतरे मे है । इस सरकार के पास मंदिर – मस्जिद के अलावा और कोई मुद्दा नही है ।आज देश मंहगाई , बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की आग मे जल रहा है लेकिन यह संवेदनहीन सरकार का देश के गरीबों से कुछ भी लेना देना नही है । उन्होंने कहा कि देश की एकता,अखंडता,भाईचारा,सामाजिक न्याय और देश की धर्म निरपेक्षता और गंगा जमुनी तहजीब की रक्षा के के लिए बाबा साहब के संविधान को बचाना होगा।समाजवादी पार्टी सदैव लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ती रही है।
अमित शाह के बयान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महापुरुषों का अपमान करना भाजपा के खून मे है । बाबा साहब के अपमान के लिए देश भाजपा को कभी माफ नही करेगा । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मे चारों तरफ अंधेरगर्दी फैली हुई है। गरीबों का कोई पुरसाहाल करने वाला नही है । खराब कानून व्यवस्था के चलते कोई सुरक्षित नही है । आम आदमी की बात कौन करे बैंक भी सुरक्षित नही है । बहन बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है । बढ़ती महंगाई के चलते गरीब खुन के आंसू रो रहा है ।
पीडीए चर्चा कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अवधेश यादव, गोवर्धन यादव, तहसीन अहमद, राजेन्द्र यादव, अनिल यादव, जै हिन्द यादव, कमलेश यादव, प्रभुनाथ राम, परशुराम बिंद, सूरजराम बागी,सदानंद कन्नौजिया,बृजेश शर्मा,अमित ठाकुर, अभिषेक कुशवाहा,प्रदीप प्रजापति,सीताराम प्रजापति,अवध बिन्द, रूस्तम अली,सुमित कुमार आदि उपस्थित थे ।