
गाजीपुर ।
कासिमाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन मार्ग चैनेज 310 धरवार कला के पास सोमवार देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है ।
जानकारी के अनुसार धरवार पुलिया के पास सोमवार की शाम 7 बजे एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी , जिससे बाइक पर सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घायलों की पहचान बाल गंगाधर चौहान (30) और उनकी बहन सविता चौहान (25) के रूप में हुई है । दोनों भी – बहन बाकी खुर्द के रहने वाले हैं । इस बाइक पर एक 2 वर्षीय बच्चा भी था , जो सौभाग्य से बच गया । इस घटना के समय बाल गंगाधर अपनी बहन और भांजे के साथ मरदह से घर लौट रहे थे ।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया । जहाँ सविता की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । इस बाबत ग्रामीणों के अनुसार, हेलमेट पहने होने के कारण बाल गंगाधर की जान बच गई है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उस तेज रफ्तार कार को पकड़ लिया है और अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है ।