
गाजीपुर ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज लखनऊ से गाजीपुर के बसुका गांव पहुंचे, उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खां प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह मणीन्र्द मिश्रा प्रदेश सचिव आनंद राय, और गाजीपुर प्रभारी फसाहत हुसैन बाबू भी थे, ये सभी लोग कुंभ ड्यूटी के दौरान मौनी अमावस्या के दिन ड्यूटी पर तैनात स्व. अंजनी राय के घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि कुंभ मेले की अव्यवस्था में ड्यूटी पर तैनात कर्मठ और ईमानदार अधिकारी अंजनी राय जी की जान चली गई और विभाग के लोग इसे हार्ट अटैक और तबियत खराब का एंगिल दे रहे हैं जो गलत है ।
उन्होंने कहा कि परिवार के लोग बता रहे हैं और पहले से भी तय है कि वे पूर्ण रूप से स्वस्थ थे तभी उनकी मेला ड्यूटी लगी थी, उनकी मौत प्रशासनिक चूक का मामला है, उप निरीक्षक स्वर्गीयअंजनी राय की मृत्यु 29- 01 -2025 को हो गई और मेला प्रशासन कल रात में ट्वीट करके कह रहा है कि उनकी मृत्यु 30.1.2025 को ड्यूटी के दौरान हुई । सरकार को इससे भागना नहीं चाहिए , सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए , उन्होंने कहा कि कुंभ भगदड़ एक बार नहीं तीन तीन बार हुई और मरने वालों का सही आंकड़ा नहीं दे पा रही है सरकार जबकि स्नान करने वालों का आंकड़ा रोज दे दे रही है। ये सरकार की साजिश है , सरकार आंकड़े छुपाने की साजिश कर रही है।अजय राय ने कहा प्रधानमंत्री जी संगम नहा रहे हैं , लेकिन भगदड़ में हुई मौत का सही आंकड़ा नहीं दे पा रहे हैं , जनता इन लोगों को कभी माफ नहीं करेगी, वहीं उन्होंने मिल्कीपुर उप चुनाव में प्रशासनिक मिलीभगत का आरोप लगाये और निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्नचिन्ह लगाया है , अजय राय ने दिल्ली चुनाव में भी कांग्रेस की जीत का दावा किया है ।
इस अवसर पर शहीद इंस्पेक्टर के बड़े भाई, भतीजे इंदुभूषण के साथ बैठकर उन्होंने वार्ता की और हर संभव मदद का वायदा किया ।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम , शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा , पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह , एआईसीसी सदस्य रविकांत राय , पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय , अरविंद किशोर राय , डॉ मार्कंडेय सिंह , अजय कुमार श्रीवास्तव , लाल साहब यादव , जनक कुशवाहा , शशि भूषण राय , ज्ञानेंद्र सिंह , विद्याधर , आशुतोष गुप्ता , बबलू राय , राघवेंद्र , बृजेश , आलोक यादव , मंसूर जैदी , सतीश उपाध्याय आदि समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे ।