
गाजीपुर ।
भांवरकोल थाना क्षेत्र के वीरपुर के मौजा चक भागों में शुक्रवार की दोपहर 11:30 के करीब लगी भीषण आग में 10 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई और इसके साथ ही उसमें रखा लाखों के समान का भी नुकसान हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरपुर के मौजा चकभागों में श्यामनारायण यादव पुत्र सिंहासन यादव की रिहायशी झोपड़ी में आग सबसे पहले लगी और देखते-देखते अन्य कई लोगों के झोपड़ियां को अपने आगोश में ले लिया । जिसमें चारपाई , पशुओं का चारा , छांटी उपले आदि जले हैं ।
इस आग लगी की घटना में श्याम नारायण की बेटी सुधा की शादी 6 मार्च को रेवतीपुर क्षेत्र के किसी गांव में तय थी ।अपनी बेटी की शादी में देने के लिए श्याम नारायण ने अनेक सामान इकट्ठा किए थे जो इस घटना में जलकर स्वाहा हो गया और लाखों रुपए के नुकसान हो गया । जिससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया । अन्य लोगों की झोपड़िया में राजेश्वरी पत्नी सखरज यादव की एक झोपड़ी एवं गृहस्थी का सामान , रमेश यादव नागेश्वर यादव के एक-एक झोपड़ी और गृहस्थी का सामान , सीताराम यादव एवं वीरेंद्र के एक-एक झोपड़ी एवं गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया ।
वही मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस आगजनी में सबसे अधिक नुकसान श्याम नारायण का ही हुआ है । आग की लपटे उठता देख आसपास के लोग तेजी से घटनास्थल की तरफ दौड़े और आग बुझाने के लिए हर संभव प्रयास में लगे गए । वही लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था ।
इस आग लगने की सूचना पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद डॉ. हर्षिता तिवारी नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया, सीओ, थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे ।
उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने अग्नि पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया । क्षेत्रीय लेखपाल राहुल कुमार एवं राजेश रंजन ने बताया कि अग्नि पीड़ितों की त्वरित मदद में कंबल एवं राशन की व्यवस्था की गई है तथा अन्य सरकारी सहायता के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है।