
गाजीपुर ।
भारतीय जनता पार्टी के महामनीषी एकात्म मानववाद के प्रणेता पं दीनदयाल उपाध्याय की आज 57 वीं पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी ने समर्पण दिवस के रूप मे जिले के प्रत्येक बूथों पर मनाया ।
इस अवसर पर जिले भर के बुथो पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए आन लाइन माइक्रो डोनेशन के माध्यम पार्टी फंड मे समर्पण राशि भेजकर समर्पण दिवस के रूप मे मनाया ।
जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में गाजीपुर नगर स्थित मिश्र बाजार तिराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके सम्मान मे नारे लगाए गए ।
इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का सपना पं दीनदयाल उपाध्याय जी ने देखा था जिसको भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरा कर रहे हैं । जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि राजनीति को जन सेवा का माध्यम मानने वाले पं दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों और सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे लगातार काम कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभी योजनाओं मे पं दीन दयाल जी के विचार पूरी तरह समाहित है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय गरीबों और दलितों की आवाज थे । उन्होंने समाज में गरीबों और वंचितों के उत्थान के प्रति उनका समर्पण का भाव उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है। कार्यक्रम पश्चात कपूरपुर शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 210 पर बूथ अध्यक्ष आनंद गुप्ता के आवास पर सुनील सिंह तथा सरोज कुशवाहा व बूथ संख्या 209 पर कृष्ण बिहारी राय के उपस्थिति मे पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि का कार्यक्रम किया गया , जहां कार्यकर्ताओं ने समर्पण राशि का आनलाइन दान पार्टी कोष मे किया ।
इस अवसर पर विनोद अग्रवाल , प्रीति गुप्ता , साधना राय , रासबिहारी राय , जिला मीडिया शशिकांत शर्मा , अभिनव सिंह छोटू , सोमेश मोहन राय , अनुज अकेला , हर्षित सिंह , गर्वजित सिंह , आनंद गुप्ता , अर्जुन सेठ , रामेश्वर तिवारी , हेमंत त्रिपाठी , शशांक राय , कुंवर बहादुर सिंह , सनी चौरसिया , विशाल चौरसिया , नीतीश दूबे , सूर्य प्रकाश यादव ,योगेश्वर शुक्ला , निखिल राय , नरेंद्र गुप्ता एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
सदर विधानसभा के हरिहरपुर शक्ति केन्द्र पर मंडल अध्यक्ष काशी चौहान रेवतीपुर मंडल के बूथ 430 शक्ति केन्द्र नौली पर पूर्व मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह, बूथ अध्यक्ष प्रमोद सिंह, लाल साहब, भरत वर्मा, अजय पांडेय, हरिद्वार मिश्रा, आशुतोष मिश्रा ने नोनहरा मंडल के बूथ संख्या 28 शक्ति केंद्र मालीपुर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रामशीष कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा ने, करंडा मंडल के सेक्टर दीनापुर मे मंडल अध्यक्ष राणा सिंह, अमित सिंह,पवन कुमार पाण्डेय आदि ने शक्ति केन्द्र बड़सरा मे वरिष्ठ नेता अमरेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, मंगला गुप्ता ,नंदलाल गुप्ता, जवाहर लाल गुप्ता आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित कर डोनेशन किया ।