
गाजीपुर ।
जनपद के जमानियां थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध ढंग से हो रहे बालू के परिवहन को लेकर एसडीएम अभिषेक कुमार ने रविवार को बड़ी कारवाई की है ।
बता दे की जमानियां – सैयदराजा राजमार्ग पर उन्होंने चेकिंग अभियान चलाकर चार बालू वाले ओवर लोड ट्रकों को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया है ।
एसडीएम की इस कारवाई से ट्रक चालकों में खलबली मच गई । उन्होंने इस कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी सहित एआरटीओ और खनन विभाग को भेज दिया है ।
इस बाबत एसडीएम अभिषेक सिंह ने सभी को चेताया है कि ओवरलोडिंग और बालू की तस्करी किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे । जिस थाना क्षेत्र में ऐसी गतिविधियां पाई जाएंगी , वहां के अधिकारियों के खिलाफ उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा । यह अभियान आगे भी अब निरन्तर जारी रहेगा ।