
गाजीपुर ।
जी0आर0पी0 चौकी प्रभारी औड़िहार उ०नि० राजकपूर सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक सैदपुर जनपद गाजीपुर को मंगलवार को बताया गया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल काशी एक्सप्रेस 15018 , जो जनपद मऊ स्टेशन से वाराणसी स्टेशन की तरफ जा रही है कि उक्त ट्रेन के किसी कोच मे बम की सूचना उनके रेलवे कन्ट्रोल को एक नेट कालिंग नं० से सूचना प्राप्त हुई है ।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैदपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी सैदपुर व उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया तथा इस सूचना पर ADM , अपर पुलिस अधीक्षक नगर , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सैदपुर क्षेत्राधिकारी सैदपुर के नेतृत्व में जी०आर०पी० , आर०पी०एफ० व सिविल पुलिस तथा एस०ए० चेक टीम के सहयोग से काशी एक्सप्रेस की सभी बोगियों के अन्दर व बाहर सघनता पूर्वक चेकिंग की गई तो कोई भी संदिग्ध व्यक्ति /वस्तु नहीं मिले बाद में चेकिंग कर उक्त ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया ।